कोसीर को विकासखण्ड बनाने की मांग की मुहिम तेज ग्रामीण हुये
सक्रीय
0 रायपुर
में मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखे ग्रामीण
0 राजनैतिक
शिकार होने की चिंता अब सता रही
रायपुर से लौटकर _ लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर - ग्राम कोसीर रायगढ जिले का सबसे बडा गंाव है वर्तमान
में जनसंख्या की दृष्टि से लगभग दस हजार की जनसंख्या है। लंबे समय से ग्राम कोसीर
को विकासखण्ड बनाने की मांग होती रही है और इस ओर लगभग विकासखण्ड बनना तय भी था।
सारंगढ तहसील से कोसीर की दूरी लगभग 16 किमी है। कोसीर थाना अंतर्गत 52
गांव
आते हैं वहीं कोसीर महिला बाल विकास
परियोजना के अन्तर्गत 6 सेक्टर हैं जिसमें कोसीर ,केडार
,छिन्द,
जशपुर
,उलखर
,भेडवन
,आते
हैं यही नहीं कोसीर इतिहास की दृष्टि से पुरातात्विक नगरी है। मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत रायगढ के पत्र क्रमांक 12458सत्र 2012-13के
अनुसार कोसीर को नया विकासखण्ड बनाने के संबंध में 10अप्रैल 2013
को
जनपद पंचायत सारंगढ में दावा आपत्ति थी जिसमें कुछेक ग्रंाम के लोग आपत्ति
प्रस्तुत किये थे कोसीर को नये विकासखण्ड बनाने के लिये 35 ग्रामपंचायतों
को लेकर बनना था जिसमें कोसीर पासीद ,मल्दा अ, दहीदा ,अण्डोला
,जशपुर
,सिंघनपुर
,कुम्हारी
,कपिस्दा
अ,बरदूला
,तिलाईदादर
,गंतुली
बडे ,गंतुली
छोटे ,बटाउपाली अ, मुडवाभाठा ,उच्चभिट्ठी ,रीवांपार
,मुडपार
बडे,चांटीपाली
,लेन्ध्रा
,भद्रा
,परसदा
बडे,परसकोल,
कलमी
,साल्हे
,छुहीपाली
,सुलोनी
,उलखर
,कुर्राहा,खैरा
छोटे ,डडाईडीह ,भेडवन ,भोथली ,घोठला
छोटे , जसरा , शामिल था ।अगस्त 2013 में
बिलासपुर में दावा आपत्ति हुये और कोसीर विकासखण्ड बनने की प्रकृया फिर बोतल में
बंद हो गयी।कुछ दिन पहले तथाकथित एक साप्ताहिक अखबार में खबर छपी कोसीर का नाम कटा
उलखर नया विकासखण्ड बनेगा तब कोसीर अंचल के ग्रामीणों के कान खडें हो गये और कोसीर
को विकासखण्ड बनाने की मांग की मुहिम तेज हो गई। विगत दिवस 5जनवरी को
कोसीर अंचल के आम लोग 50 से अधिक की तादाद में रायपुर पहुॅचे और
रायगढ लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णुदेव साय से मिले और अवगत कराये तथा राजस्व
मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे से मिलकर आवेदन दिये। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा
और सारंगढ पूर्वी मंडल के मंडलअध्यक्ष टीकाराम पटेल जिलापंचायत सदस्य श्रीमति
नंदनी वर्मा और पश्चिम मण्डल के भाजपा के किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सहदेव
प्रसाद सुमन जनपद सदस्य महेत्तर खरे एवं भरत जाटवर गनपत जांगडे ,कमल
वैद , विष्णु चन्द्रा ,अरविंद
खटकर ,अनेक भाजपाई और ग्रंामीण छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री डां रमन सिंह
से उनके मुख्यमंत्री निवास में मुलाकात किये। कोसीर को ब्लाक बनाने की मांग को रखे
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में मुलाकात हुई और राजेश शर्मा
ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोसीर रायगढ जिले का सबसे बडा गांव है ब्लाक के
योग्य है और ग्रामीण वापस लौट आये। दूसरी ओर उलखर को नया विकासखण्ड बनाने की खबर
से ग्रामीण परेशान हैं कि कोसीर योग्य होते हुये भी नहीं बन पा रही है और ग्रामीण
अंचल के लोगों को राजनैतिक चिंता सता रही है कहीं कोसीर उपेक्षित ना हो जाये।
विशेष जानकारी अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद दिसंबर के अंतिम दिनों में एक आवेदन
जिला कलेक्टर और भू अभिलेख शाखा रायगढ तथा मंत्रालय को सारंगढ राजस्व अधिकारी
द्वारा उलखर को नया विकासखण्ड चिन्हांकित कर भेजा गया है जिसकी दावा आपत्ति 25
जनवरी
को लगभग रायगढ में होना है। इस तरह कोसीर फिर से उपेक्षित नजर दिख्,ााई
दे रही है जिससे अंचल के लोगों को चिंता सता रही है कहीं राजनैतिक का शिकार तो नहीं
हो रहा है कोसीर। लोगों में कानाफूसी हो रही है कि अब उलखर नया विकासखण्ड होगा।
कोसीर योग्य होकर भी उपेक्षित दिखलाई पड रहा है जिससे आम लोगों में आक्रोश भी दिख
रहा है और आनेवाले समय में आम लोगों की गुस्सा कभी भी जनांदोलन के रूप में फूट गया
जो अचरज की बात नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें