छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के अंतिम छोर पर मेरा गाँव बसा है
ग्राम कोसीर प्राचीन नगरी है यहाँ पुरातत्विक मंदिर है जो अपने -आप
में एक अलग नाम है
मेरा गाँव शहर .. नहीं है पर शहर से कम नही ...
इन दिनों कोसीर की चर्चा आम हो गई है क्या शहर ,क्या गाँव हर तरफ
चर्चा हो रही है ,रायगढ़ जिले की सबसे बड़े गाँव कोसीर में एक नया
अध्याय का उदय हो रहा जो अब -तक शहर में कार्यक्रम होते थे
आज गाँव में होने जा रहा है !
१३ अप्रैल से १९ अप्रैल तक श्रीमद भागवत - सप्ताह -ज्ञानयज्ञ कथा का
आयोजन होने जा रहा है जो ऐतिहासिक छड है जिसकी तैयारी जोर -शोर
से चल रही है इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीण जन अति उत्साहित नजर
आ रहे हैं !
इस श्रीमद भागवत - सप्ताह -ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम के कथा वाचक श्री आचार्य गोपाल
मृदुल कृष्ण शास्त्री महाराज जी का आगमन कोसीर की भूमि पर हो रहा है जो
सौभाग्य की बात है !
विगत दिवस महाराज जी की टीम के सदस्य आचार्य पंडित रामाभिलाष मिश्र जी
आचार्य पंडित रामाभिलाष मिश्र जी व कोसीर के सरपंच नन्द राम लहरे ,वैद कमल जी मंदिर में बैठक के दौरान |
आचार्य पंडित रामाभिलाष मिश्र जी |
ग्रामीण जन ... |
कोसीर पहुंचे और कथा स्थल का निरिक्षण किये और ग्रामीणों से मिले ...
श्री आचार्य गोपाल मृदुल कृष्ण शास्त्री महाराज जी |
इस श्रीमद भागवत - सप्ताह -ज्ञानयज्ञ कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है .........
बहुत सुन्दर प्रयास...शुभकामनाएं !
जवाब देंहटाएंआदरणीय ,कैलाश शर्मा जी सप्रेम अभिवादन ,आपका स्नेह प्राप्त हुआ हार्दिक आभार मेरे ब्लाग कोसीर ... ग्रामीण मित्र ! में आपका स्वागत है ... मेरे ब्लॉग का भी अनुशरण कर हमें उत्साहित कीजिये ....
हटाएंआदरणीय ,कैलाश शर्मा जी सप्रेम अभिवादन ,आपका स्नेह प्राप्त हुआ हार्दिक आभार मेरे ब्लाग कोसीर ... ग्रामीण मित्र ! में आपका स्वागत है ... मेरे ब्लॉग का भी अनुशरण कर हमें उत्साहित कीजिये ....
जवाब देंहटाएं