मेरी रचनाये

Members

शनिवार, 24 मार्च 2012

आस्था का केंद्र कोसीर .. ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं -लक्ष्मी नारायण लहरे

इतिहास के आईने में प्राचीन नगरी कोसीर .. ग्रामीण पर्यटन की अपार संभावनाएं.......
छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ जिले के अंतिम छोर पर ग्राम कोसीर बसा है जो रायगढ़ जिले के सबसे बड़े गाँव में आता है !  ग्राम कोसीर महानदी किनारे बसा है पश्चिम रायपुर जिला अब वर्तमान में बलौदाबाजार तथा उत्तर में जांजगीर (चांपा) की सरहद से लगी है 
रायगढ़ जिले के अंतिम छोर में बसाहट के कारण यहाँ का विकास नही हो पाया जो विकास होना था नही हुआ 
कोसीर की इतिहास पर अगर गौर करें तो कोसीर पूर्व में संबलपुर की सियासत से तालुक रखती थी ,यही नही कोसीर चंद्रपुर की राज सियासत से जुडी थी कोसीर में आज भी चंद्रपुर की राजा की जमींन आज भी है जो दान में दे राखी है 
जनसंख्या पर नजर डालें तो कोसीर नगर पंचायत योग्य है पर नही बन पाया .....

कोसीर के ह्रदय स्थल में माँ कौश्लेश्वरी देवी की प्राचीन मंदिर है ........आज कोसीर की प्राचीन मंदिर में चैत नवरात्री . की दीप प्रज्वलित किया गया ,नवरात्री पर्व की हार्दिक बधाई ..... ०१- क्रमश : ...

1 टिप्पणी: