सांकेतिक धरना पर बैठे रायगढ़ पत्रकार बंधू |
रायगढ़ पत्रकार पर जानलेवा हमला ,पार्षद और सहयोगियों पर मामला दर्ज ......
रायगढ़ ।दैनिक अखबार के जिला प्रतिनिधी
रायगढ़ ।दैनिक अखबार के जिला प्रतिनिधी
को खबर के नाम पर बुलाकर दर्जन भर से
अधिक लोगों ने कातिलाना हमला दिया।
घटना के बाद जहां घायल पत्रकार को निजी
अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं स्थानीय
पत्रकारों ने सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन
किया और आरोपियों के तत्काल गिरफ्तारी
की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में
आहत पत्रकार की रिपोर्ट पर एक नामजद
भाजपा पार्षद व एमआईसी सदस्य आशीष
ताम्रकार सहित 15 लोगों के खिलाफ हत्या
के प्रयास का जुर्म पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक
बिलासपुर से प्रकाशित होनें वाले दैनिक
अखबार के जिला प्रतिनिधी प्रवीण त्रिपाठी
को आज सुबह एक दूधवाले ने सूचना देकर
समाचार बाबत अतरमुड़ा स्थित मंगल भवन
बुलवाया। आमतौर पर सुबह करीब साढ़े दस
बजे अखबार का दफ्तर खुलता है इसलिए श्री
त्रिपाठी खबर संकलन के नाम पर अकेले ही
अपनी दुपहिया से वहां पहुंचे जहां पहले से ही
योजनाबद्ध ढंग से तैयार बैठे कुछ युवक उन्हें
अतरमुड़ा स्थित मंगल भवन के भीतर ले गये
जहां पहले से ही मौजूद स्थानीय भाजपा पार्षद
व एमआईसी सदस्य आशीष ताम्रकार की मौजूदगी
में पहले तो श्री त्रिपाठी से पूर्व में प्रकाशित किसी
खबर को लेकर विवाद किया गया उसके बाद पार्षद
सहित करीब 15 युवक इस एकमात्र निहत्थे
खबरनवीस पर पिल पड़े। कलम और कलमकार
की हत्या करने के इरादे से जुटे इन असामाजिक
तत्वों ने लाठी डंडे और भवन में मौजूद कुर्सियों
से जमकर मारपीट की और श्री त्रिपाठी के बहोश
होते तक उन्हें मारते रहे। घटना को अंजाम देने के
बाद हमलावर मौके से फरार हो गये। बाद में इसी
वार्ड के किसी सज्जन ने संजीवनी 108 को मामले
की सूचना देकर बुलवाया। इसी बीच किसी और
न अखबार के स्थानीय दफ्तर में फोन करके अन्य
साथी पत्रकारों को घटना से अवगत कराया जिस
के बाद संजीवनी 108 श्री त्रिपाठी को लाकर संजीवनी
अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान उन्हें
खुन की उल्टिंयां होनें लगी जिसके बाद उनका सिटी
स्केन एक्सरे कराने के बाद आईसीयू में शिफ्ट कर
दिया गया। तब तक शहर के सभी पत्रकारों को इस
घटना की जानकारी मिल चुकी थी और एक-एक
करके सभी कलमकार संजीवनी परिसर में जुटने
लगे थे। थोड़ी ही देर में सावडियां बिल्डिंग परिसर
में 50 से अधिक पत्रकार इकट्ठे हो गये। हर किसी
की जुबान से इस घटना की निंदा ही निकल रही थी।
निकाली रैली, दिया धरना संजीवनी नर्सिग होम के
चिकित्सक द्वरा जब श्री त्रिपाठी को सिर में अंदरूनी
चोट के कारण खतरे के दायरे में बताते हुए आईसीयू
में शिफ्ट कर दिया गया तब मौके पर मौजूद पत्रकारों
ने आपस में मंत्रणा कर यह निर्णय लिया कि वे कार्रवाई
के लिए किसी अधिकारी के पास न जाकर सड़क पर
उतरेंगे और आमजनता के माध्यम से न्याय मांगेगे
इसी बीच सीएसपी मुक्ति तिर्की, नगर कोतवाल सुशांतो
बनर्जी संजीवनी पहुंचे और श्री त्रिपाठी से मौखिक
जानकारी लेने के बाद पत्रकारों को कार्रवाई का
आश्वासन दिया तभी वहां एडीशनल एसपी. प्रफुल्ल
ठाकुर और एसडीएम तीर्थराज अग्रवाल भी अस्पताल
पहुंचे और श्री त्रिपाठी से संक्षिप्त पूछताछ के बाद बयान
दर्ज करने के लिए कहा। तब तक सारे पत्रकार नारेबाजी
करते हुए गांधी प्रतिमा चौक पहुंचे और इस चौक के
साथ-साथ सुभाष में लगभग आधे-आधे घंटे तक नारेबाजी
के बाद रामनिवास चौक में आकर धरने पर बैठ गये।
रामनिवास चौक पर लगाया जाम पत्रकार पर हमले से
आक्रोशित शहर के सभी पत्रकारों ने एकजुट स्वर में
हमलावरों के तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए
रामनिवास टाकीज चौक में पहुंचकर धरना प्रदर्शन
करते हुए चक्काजाम कर दिया। यह करीब आधे घण्टे
तक चले चक्काजाम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार साथियों
सुभाष त्रिपाठी, अनिल रतेरिया, पुनीराम रजक, नरेश
शर्मा, युवराज सिंह आजाद, विनय पाण्डेय ने भाजपा
सरकार के साथ-साथ पुलिस व प्रशासन पर तीखा प्रहार
करते हुए इसे लोकतंत्र में जनता की आवाज को कुचलने
का कुटिसत प्रयास बताया और हमलावरों की तत्काल
गिरफ्तारी की मांग की। एक-एक कलमकार रहा मौजूद
पत्रकारों के इस धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ पत्रकार
सुभाष त्रिपाठी, अनिल रतेरिया, नरेश शर्मा, प्रमोद अग्रवाल,
नवीन शर्मा, पुनीराम रजक, युवराज सिंह, नंदकुमार पटेल,
राजेश जैन, गौतम अग्रवाल, गणेश अग्रवाल,विनय पाण्डेय,
संजय बहिदार, हीरा मोटवानी, हरेराम तिवारी, अनिल गर्ग,
अविनाश पाठक, युगल तिवारी, आंनद शर्मा, संतोष मिश्रा,
दिनेश मिश्रा, मोहसीन खान, जयंत सिंह, राकेश स्वर्णकार,
स्वतंत्र महंत, सुशील पांडेय, टिंकू देवांगन, संतोष मेहर,
रामायण दास महंत, साकेत पाण्डेय, शशीकांत थवाईत,
सुरेन्द्र चौहान, रोहिताश्व बेहरा, जितेन्द्र शर्मा, मनोज सिंह,
अभिषेक गर्ग, देवंश देवांगन, अनिल आहूजा, आलोक पांडेय,
भूपेन्द्र सिंह, प्रेम नारायण मौर्य, अमित गुप्ता,विपीन मिश्रा,
लक्ष्मीधर पात्र उपस्थित रहे। अपहरण व जानलेवा हमले का
जुर्म दर्ज चक्रधर नगर पुलिस ने इस मामले में आहत प्रवी
ण त्रिपाठी की रिपोर्ट पर एमआईसी सदस्य व भाजपा पार्षद
आशीष ताम्रकार सहित 15 लोगों के खिलाफ धारा 147,149,
342,307 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू
कर दी है। समाचार लिखे जाने तक इनमें से किसी भी आरोपी
की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी थी। हमले की चहूंओर निंदा
पत्रकार पर हुए इस हमले कि कांगे्रस-भाजपा सहित छत्तीसगढ़
श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी,
छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रानिक मिडिया संघ सहित युंकाइयों ने घोर
निंदा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं घटना के बाद देर शाम भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल
आहत पत्रकार श्री त्रिपाठी से मिला और इस घटना पर खेद
जताया। इस प्रतिनिधि मंडल में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,
महापौर महेन्द्र चौहथा, सभापति सुरेश गोयल, सुभाष पाण्डेय,
श्रीकांत सोमावार आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें