मेरी रचनाये

Members

रविवार, 24 अप्रैल 2011

भीड़ को देख पंचायत मंत्री हुए गदगद, कोसीर की झोली भरने का किया वादा 20-Apr, ..


एक करोड़ तीस लाख के निर्माण एवं विकास कार्यों का पंचायत मंत्री ने किया लोकार्पण
लाखों के काम किये स्वीकृत तो नंदराम की पीठ भी थपथपाई
कोसीर
। प्रदेश के पंचायत मंत्री रामविचार नेताम ने कोसीर में आयोजित ऐतिहासिक आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोसीर सरपंच नंदराम लहरे ने महज एक साल के कार्यकाल में अपने काम और जनता के प्रति दायित्व का जिस कुशलता के साथ निर्वहन किया है और यहां विकास की जो गंगा बहाई है उसे देखकर ही जाना जा सकता है कि भाजपा का कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों के प्रति किस कदर संवेदनशील होता है। जब एक कार्यकर्ता इस भावना के साथ आगे बढ़ता है तो पूरी पार्टी की सोच के साथ काम करती होगी, यह भी सहज समझा जा सका है। श्री नेताम ने यहां एक करोड़ तीस लाख के कार्यों का लोकार्पण तो किया ही साथ ही विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए लगभग 50 लाख रूपये की स्वीकृति भी दी। 15 से 20 हजार की भीड़ को देख पंचायत मंत्री ने नंदराम लहरे की पीठ भी थपथपाई।

सारंगढ़ क्षेत्र के सबसे बड़े गांव कोसीर में आयोजित जनसभा और लोकार्पण समारोह में प्रदेश के पंचायत मंत्री रामविचार नेताम, प्रदेश के पूर्व भाजपाध्यक्ष एवं रायगढ़ सांसद विष्णुदेव साय, सारंगढ़ के पूर्व सांसद गुहाराम अजगल्ले, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, श्रीकांत सोमावार, बजरंग अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक जवाहर नायक, भागिराथी नायक, श्रीमती प्रेमा अजगल्ले सहित बड़ी संख्या में भाजपाई कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंत्री रामविचार नेताम ने सबसे पहले नंदराम लहरे के निवास स्थान पर पहुंचकर भोजन ग्रहण किया।

यहां से वे सुप्रसिद्ध कौशलेश्वरी देवी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मां कौशलेश्वरी का विधिवत पूजन के पश्चात वे नवनिर्मित अटल बाजार पहुंचे यहां उन्होंने अटल बाजार का विधिवत लोकार्पण किया। अटल बाजार परिसर के ही विशाल मैदान में जनसभा आयोजित था। यहां मंत्री जी का स्वागत कर्मा नृत्य दल और पटाखों के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में रायगढ जिले के लोकप्रिय कलेक्टर अशोक अग्रवाल भी उपस्थित हुए। अपने संबोधन के दौरान नंदराम लहरे ने यह भी कहा कि वे जो भी मांगते है इस गांव की उन्नति के लिए मांगते इसलिए किसी के सामने भी हाथ फैलाने में उन्हें कोई संकोच नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस गांव को नगर पंचायत और नगर पािलका के रूप में विकसित करना है। वर्तमान में यहां की आबादी पांच हजार से उपर हो चुकी है। लिहाजा गांव के विकास के लिए पर्याप्त ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि मुहतरा घाट में स्टॉप डेम व 111 एकड़ के इस प्लाट में पानी निकासी की व्यवस्था जैसे काम अधूरे हैं वहीं कई अन्य काम ऐसे हैं जो देर-सबेर इस गांव की आवश्यकता बन सकते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश की जनता को अपने परिवार की तरह माना है यहीं कारण है कि उन्होंने कन्यादान में 30-30 हजार रूपये का दायिज देकर बेटियों को विदा किया है।

उन्होंने पंचायत मंत्री रामविचार नेताम की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो संगठन शासन और व्यक्तिगत रूप से बेहतर सोच रखते है। वहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं रायगढ़ सांसद विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार आम जनता की परेशानियों को दूर करने के लिए ग्राम सुराज अभियान चला रही है और आज का यह कार्यक्रम इसी की एक कड़ी माना जा सकता है। अपने संबोधन में पंचायत मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि कोसीर में आयोजित इस कार्यक्रम में जिस तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ी है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है मानो जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया हो।

कोसीर के कर्मठ सरपंच नंदराम लहरे को शुभकामना प्रेषित करते हुए रामविचार नेताम ने कहा कि सुराज यात्रा के शुभ अवसर पर यह कार्यक्रम एक शुभ संदेश की तरह है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां पर मौजूद भीड़ बताती है कि लहरे ने इस गांव के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा गांव होने के कारण कुछ चीजों को बेहतर करने की जरूरत है लेकिन मैं यह विश्वास दिलाता हुं कि जिले में पैसे की कोई कमी नहीं और न ही सरकार की नियत में कोई फर्क आया है।

जरूरत सिर्फ इस बात की है कि काम करने वाले लोग आगे आये ताकि विश्वास पूर्वक आगे बढ़ा जा सके। श्री नेताम ने पांच करोड़ सात लाख के कार्य सारंगढ़ तहसील के लिए घोषित करते हुए कहा कि कोसीर के लिए 18 लाख रूपये स्वीकृत किये गये है। पचरी और रजनी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भी उन्होंने राशि की घोषणा की।कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की 5 हजार महिलाओं को साड़ी तथा चरण पादुका का वितरण भी सरपंच नंदराम लहरे के सहयोग से किया गया।

झलकियां
0 पंचायत मंत्री रामविचार नेताम ने मंच पर ही ग्राम सचिव दयाराम लहरे व सीईओ हरिराम सिदार को बुलाकर आम जनता से पूछा कि उन्हें इन लोगों से क्या परेशानियां है। श्री नेताम ने गरीबी रेखा कार्ड और वृद्धावस्था पेंशन के बारे में मंच पर ही लोगों को पूछा।
0 अपने पूरे कार्यक्रम के दौरान रामविचार नेताम सरपंच नंदराम लहरे के प्रभाव से काफी प्रभावित नजर आये। उन्होंने विकास कार्यों के लिए राशि घोषित करने के बाद जब नंदराम लहरे से मुस्कुराने कहा तो भीड़ भी जोर से हंस पड़ी।
0 उद्बोधन के दौरान नंदराम लहरे ने माईक छोडऩे से लगभग इंकार करते हुए कहा कि आज मुझे बोल लेने दे ताकि कोई कसर बाकी न रह जाये। उन्होंने यह भी कहा कि महज 15 मिनट बोलने के लिए उन्होंने 15 लाख रूपये खर्च किया है।
0 नंदराम लहरे ने जहां मंच से कलेक्टर अशोक अग्रवाल से इस बात के लिए माफी मांगी की वे बार-बार अपने क्षेत्र की जनता के हित के लिए उनसे लड़ते रहे है। वहीं उन्होंने मंच पर दंडवत होकर आम जनता से इस बात के लिए माफी मांगी कि उनसे कुछ भुल हुई होगी तो क्षमा करें।

सीएम को कमजोर बताना नंदकुमार का बड़बोलापन
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पंचायत मंत्री ने प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नंदकुमार पटेल द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को कमजोर बताये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह उनका बड़बोला पन ही है। कुछ दिनों में ही उन्हें कांग्रेस की वास्तविक स्थिति का पता चल जायेगा और संभवत: तब उनका यह बड़बोला पन कम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि जिस मुख्यमंत्री को केन्द्र सरकार तक सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का खिताब देकर नवाज रही है, उसे नंदकुमार जैसे लोग ही कमजोर कह सकते है।

वहीं श्री नेताम ने जिला पंचायत द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं काम सौंपे जाने और उसमें हो रहे भ्रष्टाचार से संबंधित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे मामलों के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो इस बात का जांच करेगी कि वास्तव में नियम के अनुरूप काम हो रहे है अथवा नहीं और यदि इसमें कोई खामी है तो संबंधित व्यक्ति पर कार्यवाही की जाये। रामविचार नेताम ने यह भी कहा कि आम जनता में भाजपा सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है और वे यह दावा अभी से कर रहे है कि अगली सरकार भी डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में शासन करेगी।

लक्ष्मी नारायण लहरे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें