मेरी रचनाये

Members

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

बसंत पंचमी को भैया बहनों ने दी रंगारंग प्रस्तुति ...


कोसीर सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कूल में बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मना 
0 बसंत पंचमी को भैया बहनों ने दी रंगारंग प्रस्तुति 
0 मातृ सम्मेलन सम्पन्न 
कोसीर - बसंत पंचमी पर्व पर कोसीर के मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय विद्या मंदिर , सरस्वती शिशु मंदिर ,बेडिहार पारा स्कूल ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर ,कन्या हाई स्कूल कोसीर ,वैदिक विद्या मंदिर कोसीर ,दीपकृति माडर्न स्कूल व मुंगहापारा स्कूल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की कार्यक्रम रखा गया था। सुबह स्कूलों में विद्या की देवी की विद्यार्थीयों ने आराधना की और सद्बुद्धि के लिये मां सरस्वती की तैल चित्र पर दीप-धूप प्रज्वलित कर आशिर्वाद लिये।
सरस्वती शिशु मंदिर ने बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया और साथ ही साथ बसंत पंचमी को भैया बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम लगभग 10बजे शुरू हुई जिसके मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के व्यवस्थापक कमल कृष्ण श्रीवास रहे वहीं संस्था के प्राचार्य बेदराम रत्नाकर उत्तरा कुमार कुर्रे,और युवा साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 37 कार्यक्रम शामिल किया गया था जिसमें गीत ,कविता ,नृत्य नाटक को शामिल किया गया था। कार्यक्रम के संचालन उत्तरा कुमार भारद्वाज ने कार्यक्रम को आगे बढाते हुये मुख्य अतिथि की स्वागत कराकर कार्यक्रम को गति दिये। सर्वप्रथम कक्षा नवम् की बहन कुमारी भगवती व साथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस तरह धीरे धीरे कार्यक्रम बढती गयी और स्कूल के भैया बहनों ने रंगारंग प्रस्तुति दी जिसमें कुमारी राधा साहू व साथी ,कुमारी दिव्या ,नामिनी ,कृष्णकुमार ,शैली ,कविता ,कमलेश,सभी भैया बहनों ने एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें नाटक का खूब आनंद उठाया गया वहीं सुवा नृत्य ,डांडिया ,भक्ति गीत ,राष्ट्रीय गीत से ओत प्रोत रही अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलकृष्ण श्रीवास ने संबोधन किया। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य गण दीदी जी भैया बहन एवं गांव के सैकडों लोग उपस्थित रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रम की आनंद लिये।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें