|
 |
|
मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय विद्या मंदिर की सराहनीय पहल
अभयसिंह ने कहा हम पढ़ाना चाहते हैं
संस्था ने 05 बच्चों के पढ़ाई का जिम्मा उठाया
कोसीर । ग्राम कोसीर रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा गांव है जो रायगढ़ के जिले के अंतिम छोर पर बसा है। विगत 17-18 वर्ष पूर्व सबरिया गोंड़ प्रजाति के परिवार कोसीर पहुंचे और घास फूस की झोपड़ी बनाकर बस गये। ये परिवार राज्य सरकार की कई योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं इन्हें गांव में सबरिया के नाम से जाना जाता है पर वास्तविक में ये सबरिया गोंड़ आदिवासी है जो कोसीर के पश्चिम दिशा में बस गए हैं। इनका जीवोपार्जन का मुख्यधारा दूसरों का काम करना, बकरी पालन, मुर्गी पालन कर अपना दिन गुजार रहे हैं। कोसीर में इनके 7-8 परिवार हैं जिसमें बूढें़, बच्चे, जवान की संख्या 30-35 हैं।
इनका मानना है कि कोसीर गांव अच्छा लग रहा है । इनकी जीवन में बहुत कुछ बदलाव आया है पर शिक्षा के क्षेत्र में कोसों दूर हैं जो इनके पिछड़ेपन का कारण है । लगभग 20 वर्ष होने को है पर बच्चों को स्कूल नहीं भेज पाये।
विगत दिवस कोसीर के एक स्थानीय प्राइवेट स्कूल संस्था इनके डेरे पहुंचा तो इनके बच्चे दौड़कर आ गए। जब मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय विद्या मंदिर के प्राचार्य सनत कुमार चन्द्रा और उनके सहपाठी शिक्षक शंकर चन्द्रा, स्नेहा यादव लक्ष्मी कांत ने बच्चों को कहा क्या आप लोग पढऩा चाहते हो, तो टिंगू अभयसिंह ने कहा हां हम पढऩा चाहते हैं।
तब अभय सिंह के मां बाप और अन्य परिवार को समझाये तो अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए लछीराम तैयार हो गया और प्राचार्य सनत कुमार चन्द्रा नें उनके 5 बच्चों को स्वयं संस्था के खर्च से पढ़ानें-लिखाने, स्कूली यूनीफार्म, पुस्तकें, स्लेट, पेन नि:शुल्क पढ़ाने के लिए अपने कदम बढ़ाये और बच्चों को दाखिला दिये जिसमें छोटू पिता करियाराम 06 वर्ष, अभयसिंह पिता लच्छीराम 15 वर्ष, नरसिंह पिता लच्छी राम 06 वर्ष, गुडडू पिता बाबूलाल 07 वर्ष कन्हैया बाबूलाल 09 वर्ष ये बच्चे अब कोसीर के मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय विद्या मंदिर में पढऩें के लिए आ रहे हैं।
संस्था की पहल से ये गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करनें के लिए आगे कदम बढ़ाये हैं जो प्रशंसनीय पहल है। मा कौशलेश्वरी ज्ञा. विद्या मंदिर के प्राचार्य ने कहा कि हम इन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ा रहे हैं हमारी संस्था इन्हें पहली से 10 वीं. तक अपने संस्था में नि:शुल्क षिक्षा देगी। |
|
|
bahut achchhi jankari dee hai aapne yadi aisa har jagah hone lag jaye to sahyad hamare bharat varsh me koi bachcha anpadh n rah payega.aabhar.
जवाब देंहटाएंकौशिक जी सप्रेम अभिवादन ...
जवाब देंहटाएंहार्दिक आभार