आभार रैली में विधायक उत्तरी जांगड़े का अंगूर से तौल कर किया गया सम्मान
0विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हुए ग्रामीण
ग
कोसीर-सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े नावापारा में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को आभार रैली के दौरान अंगूर से तौल कर ग्रामीणों के द्वारा सम्मान किया गया गौरतलब हो की उत्तरी जांगड़े जब से विधायक निर्वाचित हुई है तब से क्षेत्र में लगातार विभिन्न कार्यक्रमों व आभार रैली में शामिल हो रही हैं क्षेत्र में नव निर्वाचित विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन काफी खुश नजर आए और विधायक का सम्मान कर्मा नृत्य करते हुए गाजे-बाजे के साथ किया साथ ही विधायक भी स्वागत से अभिभूत हुई और सभी का अभिवादन किया व उन्होंने सरकार की योजनाओं को बताया और लाभ लेने कहा साथ ही किसानों के हित के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की बात कही आगे उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए किंकारी जलाशय से नहर में समय पर पानी पहुंचाने को लेकर विधानसभा सत्र में बात रखने की बात कही जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी मधुडीपा अमलीपाली,खैरगढ़ी में समाप्त हुआ आगे विधायक ने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया की जिस तरह आप सब ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ऊपर पूर्ण रूप से भरोसा जताया है उसी प्रकार लोकसभा में भी आशीर्वाद बनाए रखने आह्वान किया आभार रैली में प्रमुख रूप से महेश देहरी, महेंद्र गुप्ता,कन्हैया सारथी, कुरूपति गुप्ता,चिंतामणि साहा,टेकराम शाह वर्षा नायक एवं क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
0विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हुए ग्रामीण
ग
कोसीर-सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े नावापारा में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को आभार रैली के दौरान अंगूर से तौल कर ग्रामीणों के द्वारा सम्मान किया गया गौरतलब हो की उत्तरी जांगड़े जब से विधायक निर्वाचित हुई है तब से क्षेत्र में लगातार विभिन्न कार्यक्रमों व आभार रैली में शामिल हो रही हैं क्षेत्र में नव निर्वाचित विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन काफी खुश नजर आए और विधायक का सम्मान कर्मा नृत्य करते हुए गाजे-बाजे के साथ किया साथ ही विधायक भी स्वागत से अभिभूत हुई और सभी का अभिवादन किया व उन्होंने सरकार की योजनाओं को बताया और लाभ लेने कहा साथ ही किसानों के हित के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की बात कही आगे उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए किंकारी जलाशय से नहर में समय पर पानी पहुंचाने को लेकर विधानसभा सत्र में बात रखने की बात कही जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी मधुडीपा अमलीपाली,खैरगढ़ी में समाप्त हुआ आगे विधायक ने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया की जिस तरह आप सब ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ऊपर पूर्ण रूप से भरोसा जताया है उसी प्रकार लोकसभा में भी आशीर्वाद बनाए रखने आह्वान किया आभार रैली में प्रमुख रूप से महेश देहरी, महेंद्र गुप्ता,कन्हैया सारथी, कुरूपति गुप्ता,चिंतामणि साहा,टेकराम शाह वर्षा नायक एवं क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।