मेरी रचनाये

Members

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

आभार रैली में विधायक उत्तरी जांगड़े का अंगूर से तौल कर किया गया सम्मान

0विधायक को अपने बीच पाकर गदगद हुए ग्रामीण

कोसीर-सारंगढ़ विधानसभा के बरमकेला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़े नावापारा में सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े को आभार रैली के दौरान अंगूर से तौल कर ग्रामीणों के द्वारा सम्मान किया गया गौरतलब हो की उत्तरी जांगड़े जब से विधायक निर्वाचित हुई है तब से क्षेत्र में लगातार विभिन्न कार्यक्रमों व आभार रैली में शामिल हो रही हैं क्षेत्र में नव निर्वाचित विधायक को अपने बीच पाकर ग्रामीण जन काफी खुश नजर आए और विधायक का सम्मान कर्मा नृत्य करते हुए गाजे-बाजे के साथ किया साथ ही विधायक भी स्वागत से अभिभूत हुई और सभी का अभिवादन किया व उन्होंने सरकार की योजनाओं को बताया और लाभ लेने कहा साथ ही किसानों के हित के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की बात कही आगे उन्होंने किसानों की समस्या को देखते हुए किंकारी जलाशय से नहर में समय पर पानी पहुंचाने को लेकर विधानसभा सत्र में बात रखने की बात कही जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी मधुडीपा अमलीपाली,खैरगढ़ी में समाप्त हुआ आगे विधायक ने क्षेत्र वासियों से आह्वान किया की जिस तरह आप सब ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ऊपर पूर्ण रूप से भरोसा जताया है उसी प्रकार लोकसभा में भी आशीर्वाद बनाए रखने आह्वान किया आभार रैली में प्रमुख रूप से महेश देहरी, महेंद्र गुप्ता,कन्हैया सारथी, कुरूपति गुप्ता,चिंतामणि साहा,टेकराम शाह वर्षा नायक एवं क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2014

बसंत पंचमी को भैया बहनों ने दी रंगारंग प्रस्तुति ...


कोसीर सरस्वती शिशु मन्दिर हाई स्कूल में बसंत पंचमी हर्षोल्लास से मना 
0 बसंत पंचमी को भैया बहनों ने दी रंगारंग प्रस्तुति 
0 मातृ सम्मेलन सम्पन्न 
कोसीर - बसंत पंचमी पर्व पर कोसीर के मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय विद्या मंदिर , सरस्वती शिशु मंदिर ,बेडिहार पारा स्कूल ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर ,कन्या हाई स्कूल कोसीर ,वैदिक विद्या मंदिर कोसीर ,दीपकृति माडर्न स्कूल व मुंगहापारा स्कूल में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की कार्यक्रम रखा गया था। सुबह स्कूलों में विद्या की देवी की विद्यार्थीयों ने आराधना की और सद्बुद्धि के लिये मां सरस्वती की तैल चित्र पर दीप-धूप प्रज्वलित कर आशिर्वाद लिये।
सरस्वती शिशु मंदिर ने बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया और साथ ही साथ बसंत पंचमी को भैया बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम लगभग 10बजे शुरू हुई जिसके मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के व्यवस्थापक कमल कृष्ण श्रीवास रहे वहीं संस्था के प्राचार्य बेदराम रत्नाकर उत्तरा कुमार कुर्रे,और युवा साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 37 कार्यक्रम शामिल किया गया था जिसमें गीत ,कविता ,नृत्य नाटक को शामिल किया गया था। कार्यक्रम के संचालन उत्तरा कुमार भारद्वाज ने कार्यक्रम को आगे बढाते हुये मुख्य अतिथि की स्वागत कराकर कार्यक्रम को गति दिये। सर्वप्रथम कक्षा नवम् की बहन कुमारी भगवती व साथियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस तरह धीरे धीरे कार्यक्रम बढती गयी और स्कूल के भैया बहनों ने रंगारंग प्रस्तुति दी जिसमें कुमारी राधा साहू व साथी ,कुमारी दिव्या ,नामिनी ,कृष्णकुमार ,शैली ,कविता ,कमलेश,सभी भैया बहनों ने एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें नाटक का खूब आनंद उठाया गया वहीं सुवा नृत्य ,डांडिया ,भक्ति गीत ,राष्ट्रीय गीत से ओत प्रोत रही अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलकृष्ण श्रीवास ने संबोधन किया। इस कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य गण दीदी जी भैया बहन एवं गांव के सैकडों लोग उपस्थित रहे और सांस्कृतिक कार्यक्रम की आनंद लिये।  


अबुझमाड़ में पत्रकारों की पदयात्रा नक्सलियों से संवाद की नयी क्रांति ...



अबुझमाड़ में पत्रकारों की पदयात्रा नक्सलियों से संवाद की नयी क्रांति
अबुझमाड़ से लौटकर - युवा साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे
 अबुझमाड़ के ओरछा से बीजापुर तक 16पत्रकारों की दल पदयात्रा कर सकुशल वापस आ गये अबुझमाड में पत्रकारों ने जगह जगह जनताना सरकार से मिलने की कोशिश की पर जनताना सरकार के करिंदे पत्रकारों से मिलने से  बचते रहे और अबुझमाड़ में पत्रकारों के लिये रास्ते खोलकर बचते रहे।
                                                दक्षिण बस्तर में एक वर्ष में दो पत्रकारों की निर्मम हत्या से दक्षिण बस्तर के पत्रकार चिंतित और स्तब्ध हैं। अपने अभिव्यक्ति और मिडिया की स्वतंत्रता पर आंच आते देख नक्सलियों से संवाद की नयी क्रांति के लिये निकल पडे हैं। पत्रकार नेमिचंद जैन और सांई रेड्डी की निर्मम हत्या नक्सलियों ने करके पत्रकारों को उलझाने की कोशिश में लगे हैं। दक्षिण बस्तर में जो पत्रकार जंगल के अंदर से खबर लाकर समाज के सामने रख रहे थे अब उन्हें डर लग रहा है और डर लगना स्वाभाविक भी है। आखिर नक्सलियों पर कैसे विश्वास किया जाये ? एक वर्ष में दो पत्रकारों की हत्या कर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं ? ये बात समझ से परे है। बस्तर का अबुझमाड़ 50 हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है जहां दूर-दूर तक संचार की कोई सुविधा नहीं है जहां जनताना सरकार की तूती बोलती है और गणतंत्र की गण का कोई महत्व नहीं। सरकार अबुझमाड़ में पंगु नजर आती है। अबुझमाड़ को भगवान भरोषे छोड़ दिया गया है जहां विकास की बात करना गलत है। आजादी के 6 दशक बीता जाने के बाद भी अबुझमाड़ जस का तस पडा है। अबुझमाड़ को सरकार जनताना सरकार को सौंप दी है कहना गलत नहीं होगा।
                                    26जनवरी 1950 को भारत का संविधान बना और उसी की याद में हर वर्ष 26 जनवरी को तिरंगे झंडे को फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। संविधान में हर नागरिक के कर्तव्य और मौलिक अधिकार हैं पर अबुझमाड़ में गणतंत्र का कोई मतलब ही नहीं है आज भी आजादी के 6दशक बीत जाने के बाद अबुझमाड़ के आदिवासियों को उनके कर्तव्य और अधिकार नहीं मिल पाया। बेबसी भरी जीवन जीने को मजबूर हैं। इस बात को आप झुठलाना चाहते है तो पहले आप को अबुझमाड़ आना होगा और देखना होगा कि क्या वाकई आजादी मिली है या नहीं। 26 जनवरी को एक ओर जगह जगह जनप्रतिनिधि और नेता शान से झंडा फहरा रहे थे तो दूसरी ओर अबुझमाड़ के ओरछा जहां जनताना सरकार की मिल्कियत है। ओरछा नाले के उस पार जनताना सरकार की राज चलती है और पत्रकार धीरे-धीरे इकट्ठा हो रहे थे जनताना सरकार के विरोध में। 26 जनवरी से 30 जनवरी तक ओरछा से बीजापुर मिडिया स्वतंत्रता पदयात्रा के लिये निकल पडी थी और गढ़बेंगाल के पास पत्रकार चैपाल लगाकर बैठ गये थे। वहीं से शाम को ओरछा पहुॅचे। मिडिया स्वतंत्रता पदयात्रा के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ल और वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंक तथा हरी सिंह सिदार अपने अनुभवों को बांट रहे थे वहीं समाज सुधारक हरिसिंह सिदार ने सार्वजनिक बात रखते हुये बोले-अबुझमाड़ आने से पहले बहू ने खूब स्वागत किया और 5दिन की खर्चा भी मिल गई। पहला पडा़व ओरछा था जिसमें मिडिया स्वतंत्रता पदयात्रा के संयोजक कमल शुक्ल वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज ,  हरिसिंह सिदार ,युवा पत्रकार संजय शेखर ,रोहित श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार ,नितीन सिन्हा ,सर्वेस कुमार मिश्रा ,लक्ष्मण चंद्रा बसंत कुमार सिन्हा बप्पी राय प्रभात सिंह सुभाष विश्वकर्मा मनोज ध्रुव हरजीत सिंह पप्पू रोहित , मंगल कुंजाम ,अब्दुल हामिद , नीलकमल वैष्णव , अशोक गबेल इस तरह 20 से 22 पत्रकार ओरछा में रात गुजारी और कुल 16 पत्रकारों ने ओरछा के लिये सहमति दी और सुबह पदयात्रा शुरू किये जिसमें कमल शुक्ल,गिरीश पंकज , हरिसिंह सिदार ,युवा पत्रकार संजय शेखर ,रोहित श्रीवास्तव ,प्रदीप कुमार, सर्वेस कुमार मिश्रा ,रंजन दास , बप्पी राय ,अशोक गबेल ,मंगल कुंजाम ,मनोज , सुभाष सिंह ,अब्दुल हामिद ,प्रभात सिंह , की दल निकल पडी और लंबी पदयात्रा के बाद बडे़ टोंडाबेड़ा ,आदेर ,ढोडरबेडा ,कुडमेल ,मुरूमवाडा, लंका, बेदरे बीहड़ जंगलों से होते हुये 100 किमी लंबी पदयात्रा तय कर गांधी जी की पुण्यतिथि 30 जनवरी को बीजापुर पहुॅची जहां पत्रकारों की सम्मान किया गया। इस 5 दिन की पदयात्रा में जनताना सरकार के करिंदों से कई बार संवाद के लिये कोशिश हुआ पर दो पत्रकारों की हत्या के विषय में उनके पास कोई उत्तर नहीं था शायद इसलिये नहीं मिले वहीं इस पदयात्रा में पत्रकारों की दल में अबुझमाड़ में मुरूमवाडा़ से लंका के रास्ते में रासमेटा गांव के जंगल में ब्रम्हरास सरोंवर की खोज की जो बहुत सुन्दर जलप्रपात है। पदयात्रा का मुख्य मकसद नक्सलियों से संवाद कायम कर मिडिया की स्वतंत्रता पर चर्चा करना था पर नक्सली नहीं मिले। आज भी अबुझमाड़ के ग्रामीण विकास से कोसों दूर है जहां जनताना सरकार की हुकूमत है। अबुझमाड में बसे आदिवासी शिक्षा ,स्वास्थ्य , सड़क , बिजली ,पानी ,संचार ,यातायात जैसे मूलभूत सुविधाओं से आज भी कोसों दूर नजर आते हैं। सरकार की योजनायें यहां नहीं दिखती है। ओरछा ही एक ऐसा बाजार है जहां पहुॅचने के लिये ग्रामीणों को 80 किमी दूर जंगल के रास्ते से तय कर जाना पड़ता है और पहुॅच जाते हैं तो रात को ओरछा में ही ठहरना पड़ता है। इस प्रकार अबुझमाड में आदिवासी सरकार और जनताना सरकार के बीच पिस रहे हैं।उन्हें भी उजाला की शौंक है पर सूरज की रोशनी के सहारे जीवन यापन कर रहे हैं आखिर कब अबुझमाड के रहवासियों को जनताना सरकार से आजादी और सरकार की योजनाओं को लाभ मिल पायेगा।

            0 लक्ष्मी नारायण लहरे -युवा साहित्यकार पत्रकार कोसीर सारंगढ http://kosirgraminmitra.blogspot.in/


गुरुवार, 9 जनवरी 2014

कोसीर को विकासखण्ड की मांग को लेकर ग्रामीण हुये लामबंद ...



                         कोसीर को विकासखण्ड की मांग को लेकर ग्रामीण हुये लामबंद
0 आज 9 जनवरी को जिला कलेक्टर से मिलकर रखेंगे अपनी बात
0 11जनवरी को कोसीर में ग्रामीण करेंगे धरना प्रदर्शन
0 सारंगढ एस डी एम, तहसीलदार से किये विकासखण्ड की मांग
० लक्ष्मी नारायण लहरे 
कोसीर - कोसीर अंचल के ग्रामीणों को विकासखण्ड की महत्व का एहसास हो गया है और कोसीर को विकासखण्ड की मांग को लेकर ग्रामीण सक्रीय के साथ साथ लामबंद हो गये हैं। कोसीर को विकासखण्ड की मांग को लेकर सुबह शाम गांव में बैठकें हो रही है।विकासखण्ड की मांग को लेकर एक सूत्रीय कार्यक्रम बनाकर आगे बढने की ठान लिये हैं।विगत दिवस 7जनवरी को कोसीर अंचल के ग्रामीण सारंगढ पहुॅचे और सारंगढ एस डी एम ,तहसीलदार से मिले मिलकर आवेदन करते हुये कोसीर को विकासखण्ड की मांग की बात रखे और बोले कोसीर विकासखण्ड बनने के योग्य है इस विषय पर विचार करने योग्य है। कोसीर विकासखण्ड न बनने से लम्बे समय से विकास से कोसों दूर रहा है बनने पर क्षेत्र का विकास होगा।यही नहीं 8 जनवरी को सारंगढ एस डी एम को आवेदन देकर अवगत कराया गया है जिसमें 11जनवरी को धरना प्रदर्शन की बात कही गयी है इस तरह विकासखण्ड की मांग को लेकर अंचलवासी पूरी तरह कमर कस लिये हैं। 8जनवरी को कोसीर के ऐतिहासिक मां कौशलेश्वरी देेवी मंदिर प्रांगण में एक बैठक आयोजित किया गया जिसमें हर वर्ग के लोग शामिल हुये और बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि कोसीर को विकासखण्ड बनाने के लिये जिला कलेक्टर से भी मिलना चाहिये और आज 9 जनवरी को सैकडों ग्रामीण जिला कलेक्टर से मिलने रायगढ जायेंगे मिलकर कोसीर को विकासखण्ड बनाने की मांग रखेंगे।बैठक में गांव के गणमान्य जन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ कोसीर गांव के आम लोग भी शामिल हुये।जिसमें लखनलाल चन्द्रा ,बिल्ठीराम आदित्य कार्तिक राम पटेल क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य डां एम आर खरे ,छेदू राम साहू ,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सहदेव प्रसाद सुमन क्षेत्रीय नेता भगतराम बंजारे , मण्डल कोषाध्यक्ष कमलकृष्ण श्रीवास मंडी सदस्य कौशल प्रसाद चन्द्रा पूर्व सरपंच किरीतराम खुॅटे, खीकराम जायसवाल ,तथा जेठूराम,रामाधार कुर्रे मिट्ठूलाल अग्र्रवाल ,विष्णू चन्द्रा ,लाभोराम लहरे ,सेवक पटाइल ,दाउराम चन्द्रा,बसंत सुमन,प्रेमचंद लहरे ,पिताम्बर सुमन उपस्थित रहे।