आँखें खुली ...
अँधेरा सा लगा
कमरे से जब बहार आया
सूरज की लाल -लाल किरणे मद्धम -मद्धम
आसमान को निगल रहा था
पड़ोस में
संगीत की धुन कानो को झंझकृत कर रही थी
सुबह सूरज
मेरे नैनों को नई रह दिखा रही थी
मेरा नन्हा "यज्ञेय "
हंसते हुए .....
किलकारी ले रहा था
वह सुबह मेरी जीवन की
नई जंग बन गई
चेहेरे पर मुस्कान थी पर
जेम्मेदारी की इक .... नई आगाज बन गई ...
...........लक्ष्मी नारायण लहरे "साहिल "
वाह वाह वाह, बने बिहनिया हे लाल लाल :)
जवाब देंहटाएंआपकी इस सुन्दर प्रस्तुति पर हमारी बधाई !!!!
जवाब देंहटाएंब्लॉ.ललित शर्मा, संजय भाई हार्दिक आभार ... कोसीर ... ग्रामीण मित्र ! में आपका स्वागत है ,बरसो से आप लोंगो का इंतजार था मेरे भी ब्लॉग का अनुशरण कर उत्साहित करें ...
जवाब देंहटाएं